पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऑनलाइन काम

Best Online Work 

For Earn Money

पैसे कमाने के लिए 

बेहतरीन ऑनलाइन काम















Best Online Work 

For Earn Money

पैसे कमाने के लिए 

बेहतरीन ऑनलाइन काम


दोस्तों मैं लेके आया हूँ आपके लिए एक बेहतरीन कमाई का ज़रिया। 


दोस्तों सबसे पहले तो आप ये समझिये कि कंपनी काम कैसे करती है कंपनी का नाम है विस्टाज़ टेक्नोलैब्स प्राइवेट लिमिटेड ( Vistas Technolabs Private Limited ) और कंपनी के सी.ई.ओ. ( CEO ) और को-फाउंडर ( Co - Founder ) हैं श्री मनीष शारा जो कि Onecode विस्टाज़ टेक्नोलैब्स प्राइवेट लिमिटेड ( Vistas Technolabs Private Limited ) सेल्स पार्टनर भी हैं  Onecode कंपनी का एक एप्लीकेशन है जो प्लेस्टोर पर है जिसके माध्यम से सारा काम होता है। दरअसल कंपनी ने बहुत सारे बड़े - बड़े ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की हुई है जैसे कि Grow App , Upstox , Kotak Mahindra Bank Ltd , Bajaj Securities Ltd Demat Account , Dhani Freedom Card , Axis Bank Ltd Credit Card E.T.C. तो यहाँ Onecode का काम सिर्फ़ इतना है कि Onecode ने अपना एक ऐप ( Application )बनाया हुआ है जो कि प्लेस्टोर पर भी मौजूद है , इसके ज़रिये ही Onecode कंपनी आपको अपना पार्टनर बनाती है और जहाँ से आपको उन प्रोडक्ट्स को बेचना होता है यानि के आपको फ़्री ख़ाते खोलने हैं जिनका आपको Onecode अच्छा ख़ासा कमीशन देती है। आपको जो इनके डिज़िटल प्रोडक्ट्स बेचने हैं वो एक लिंक के ज़रिये बेचने हैं जिससे Onecode ये तस्दीक करती है कि ये ख़ाता आपके लिंक से ही ख़ुला है।  Onecode का पार्टनर बनने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता। आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड , Paytm पे ख़ाता या कोई भी बैंक ख़ाता होना चाहिए जिसमें आप अपना कमीशन लेना चाहते हैं। चलिए अब बात करते हैं कि कौनसे प्रोडक्ट के ऊपर आपको कितना कमीशन मिलेगा : -

Best Online Work For Earn Money

पैसे कमाने के लिए बेहतरीन 

ऑनलाइन काम

Grow App Demat Account:-

यदि आप अपने Onecode के लिंक से किसी का भी Grow App में Demat अकाउंट खोलते हैं तो आपको मात्र अकाउंट खोलने के ही 150 रुपये मिल जाते हैं।  और अगर वो व्यक्ति 100 रूपए की ट्रेडिंग करले मतलब कोई शेयर ख़रीद ले तो आपको 350 रूपए और मिल जायेंगे। मतलब एक Grow App का Demat अकाउंट और 100 रुपये का ट्रेडिंग आपको 500 रूपए ( पांच सौ रूपए ) देगा , और अगर ख़ाली ख़ाता खोलते हो तो 150 रुपये तो कहीं नहीं गए। इसी तरह बाकि का कमीशन है : -


 Kotak Mahindra Bank Ltd 811 बचत ख़ाता 200 रुपये 

 Personal Loan : - 2.50 % कमीशन 

 Upstox Demat : - 500 रुपये

 

तो दोस्तों इस तरह के बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं जिनको आप बेचकर ख़ुद से ही महीने का दस से पंद्रह हज़ार रुपये कमा सकते हैं। अब मैं आपको बताता हूँ कि आप अपनी टीम बनाकर इससे और ज़्यादा पैसे किस तरह कमा सकते हैं , तो आइये दोस्तों इसको एक उदाहरण के रूप में समझते हैं : -

मान लीजिये आपका नाम मृदुला है और आप Onecode की सेल्स पार्टनर हैं।  आप ख़ुद काम करके सिर्फ़ महीने का 5000 ( पांच हज़ार )कमाती हैं और आपने अपने बीस दोस्तों को भी अपने नीचे यही कंपनी में सेल्स पार्टनर बनाया हुआ है और वो भी हर महीने पांच - पांच हज़ार का काम करते हैं। दोस्तों जितने भी आपके टीम मेंबर हैं वो जितना भी काम करेंगे मतलब वो जितना भी पैसा कमाएंगे उसका 10% ( दस प्रतिशत ) आपको आएगा चाहे आप काम कर रहे हों या ना कर रहे हों जैसे : -

मृदुला की Onecode सेल्स पार्टनर से महीने की कमाई = 5000 रुपये

मृदुला के के नीचे टीम मेंबर = 20 Onecode सेल्स पार्टनर

हर एक पार्टनर की कमाई = 5000 रुपये

कुल Onecode सेल्स पार्टनर की कमाई = एक लाख़ रुपये

Onecode सेल्स पार्टनर की कमाई से मृदुला की कमाई 10% ( दस प्रतिशत )  = 10000 रुपये

तो दोस्तों मैं आपको इस प्रोग्राम के बारे में सिर्फ़ बता ही नहीं रहा बल्कि मैं ये कर भी रहा हूँ और मैं महीने का यहाँ से दस हज़ार के क़रीब सिर्फ़ अपनी टीम से ही कमा लेता हूँ और मैं आपको इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी दे रहा हूँ और आप अगर मेरी टीम में आकर जुड़ना चाहते हैं और मेरी तरह ही आप भी महीने का दस से पंद्रह हज़ार कमाना चाहते हैं तो मेरे लिंक से आप भी Onecode सेल्स पार्टनर बनिए और कमाओ जितना आप चाहो। कंपनी का कमीशन बिलकुल ठीक वक़्त पे आता है जो कंपनी ने एक बार तारीख़ आपके डैशबोर्ड में दे दी , आपको उसी दिन कमीशन आपके ख़ाते या Paytm में आ जायेगा। मैं अपना लिंक दे रहा हूँ कोई दोस्त Onecode सेल्स पार्टनर बनकर मेरी टीम में आ सकता है अधिक जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें प्लेस्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और एप्लीकेशन को ओपन करके Sign Up करें वैसे तो मेरा रेफ़रल कोड वहॉं अपने आप आ जायेगा , और अगर ना आये तो आप वहॉं ख़ुद से भरदें जो कि है One@JASW09

Join Onecode In My Team

Best Online Work For Earn Money

पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऑनलाइन काम

दोस्तों आपको मेरा ये आज का पैसा कमाने का तरीक़ा कैसा लगा कृप्या मुझे मेल करके ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें क्यूंकि दोस्तों 'ख़बर ही ऐसी' है।


   ईमेल: - khabarhiaisihai@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने