Best Crypto Interest 

Earning Platform 'Unicas'

बेस्ट क्रिप्टो इंटरेस्ट-अर्निंग 

प्लेटफॉर्म 'यूनीकास'

Unicas क्या है ?


Unicas की शुरुवात 2020 में हुई थी। Unicas भारत में लिमिटेड लायबिलिटी एक्ट, 2008 LLP Act, 2008 के अंतर्गत पंजीकृत है। दोस्तों Unicas, United Multi/State Co-operative Society UMCCSL एवं Cashaa के साथ मिलकर बना एक Joint Venture है, जिसने Cryptocurrency की सेवाओं को एक संस्थान के रूप में Physical Branches भारत में खोलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ये सेवाएं बैंक की सेवाओं की तरह ही हैं, जिसमें Cryptocurrency में लेनदेन किया जाता है। Unicas पूरी तरह मान्यता प्राप्त कंपनी है। 

दरअसल Unicas, Cashaa Token को समर्थन करता है। Unicas में आपको Cryptocurrency, सेविंग स्कीम एवं लोन की सुविधाएँ दी जाती हैं। 





Best Crypto Interest-earning 

Platform 'Unicas'

बेस्ट क्रिप्टो इंटरेस्ट-अर्निंग 

प्लेटफॉर्म यूनीकास

Unicas के संस्थापक हैं श्री दिनेश कुकरेजा, जो कि राजस्थान से हैं। माननीय कुमार गौरव  जी Unicas सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं। श्रीमती सोनल कुकरेजा जी Unicas की सह - संस्थापक हैं और इसके साथ ही उन्हें उपाध्यक्ष मार्केटिंग एवं पार्टनरशिप की ज़िम्मेदारी भी दी गई है, जो एक कंपनी में सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। श्रीमती ट्विंकल कुकरेजा जी भी यूनीकास Unicas की उपाध्यक्ष हैं और Vice-President Of Products भी। इसके इलावा श्री मिथिलेश कुमार झा Chief Operating Officer के पद पर विराजमान हैं। श्री सुरेश कुमार जैन जी को Unicas ने Head of Legal and Compliance की ज़िम्मेदारी सौंपी है। 


Best Crypto Interest-earning

 Platform 'Unicas'

बेस्ट क्रिप्टो इंटरेस्ट-अर्निंग 

प्लेटफॉर्म यूनीकास

Unicas द्वारा 

प्रदान की जाने वाली 

सेवाएं कुछ इस प्रकार हैं 


Deposit : - यहाँ पर भारत का कोई भी नागरिक अपना बचत खाता खुलवा सकता है, जिसमें भारतीय मुद्रा रखने एवं Cryptocurrency जमा रखने पर सालाना नौ प्रतिशत ब्याज़ मिलता है जो कि बैंकों में Deposit पर मिलने वाले ब्याज़ से काफ़ी ज़्यादा है। Unicas में खाता धारक बनने के लिए, मेरा मतलब खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड अनिवार्य है। 



Unicas में बचत 

खाता खुलवाने के लाभ




1. Deposit पर नौ प्रतिशत तक ब्याज़। 

2. यहाँ आपकी जमा पूँजी पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

3. Unicas की हर शाखा पर आप मुफ़्त पैसा जमा एवं निकलवा सकते हैं। 

4. Unicas के बचत खाते से आप सीधे ही किसी भी Cryptocurrency को एक्सचेंज करवा सकते हैं। 

5. आप अपनी Cryptocurrency के Coins एवं Token को Unicas के खाते में सुरक्षित रख सकते हैं। 


कर्ज़ा ( Lending )


आप यहाँ अपनी Cryptocurrency के Coins एवं Tokens को गिरवी रखकर लोन भी ले सकते हैं। 

Unicas से लोन लेने का एक फ़ायदा ये भी है कि यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की ज़मीन - जायदाद गिरवी नहीं रखनी पड़ती। यहाँ पर आपका सिबिल स्कोर भी चेक नहीं किया जाता, जो कि बाकी लोन देने वाली कंपनियां एवं बैंकें करती हैं। 


Unicas से लोन

 लेने के अन्य लाभ 


1. आप यहाँ पर लोन लेने के लिए Bitcoin, Ethereum, Cashaa, Tether एवं Ripple को गिरवी रख सकते हैं। 

2. यहाँ पर लोन वापिस करने का समय एक दिन से लेकर सात सौ दिन का होता है।

3. लोन के लिए अर्ज़ी देने के बाद आपको तुरंत लोन का Approval मिल जाता है और लोन आपके Unicas बचत खाते  में आ जाता है।

4. लोन वापिस करने के लिए आपको यहाँ पर काफ़ी विकल्प मिल जाते हैं। 

5. किसी भी प्रकार की Hidden Charges, Unicas नहीं लगाता । 



Unicard ( यूनीकार्ड )


Unicas ने कहा है कि वो Unicas बचत खाते में अपने खाता धारकों को Unicard ( यूनीकार्ड ) नामक एक एटीएम कार्ड भी प्रदान करेगा, जिससे ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे एवं ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकेंगे, परंतु फ़िलहाल अभी ये सुविधा उपलभ्द नहीं है। 


Unicas की बचत योजना


यहाँ Unicas ने तीन 

प्रकार के Plans अपने 

खाता धारकों के लिए बनाये हैं। 

जो कि इस प्रकार हैं 


Blue Plan

आप जब अपना खाता Unicas में खोलते हैं तो आपका यही पहला प्लान होता है, जिसमें आपको दस लाख़ तक के लोन की सुविधा होती है। इस प्लान के अंतर्गत आप एक महीने में पच्चीस लाख़ तक का ही लेनदेन कर सकते हैं। इस प्लान में आपको Unicard एवं एक प्रतिशत Cashback नहीं मिलेगा जो आपको Unicard  से ऑनलाइन खरीददारी पर मिलना है। 


Standard  Plan

Blue Plan से Standard  Plan में अपना खाता अपग्रेड करने के लिए आपको 12,040.3013 Cashaa अपने खाते में जमा रखने पड़ेंगे। इसमें आपको लोन की सुविधा एक करोड़ रुपये तक की रहेगी और एक महीने में आप एक करोड़ रुपये का ही लेनदेन भी कर सकते हैं। इस प्लान में आपको एक प्रतिशत Cashback मिलेगा और Unicard भी दिया जायेगा। 


Premium Plan

Premium Plan, Unicas  का सबसे बढ़िया एवं अंतिम प्लान है। इस प्लान में आपको Cashback चार प्रतिशत मिलेगा और लोन एवं असीमित लेनदेन कर सकते हैं। बाकी की सारी सुविधाएँ वैसी ही हैं जो पहले दो प्लान्स में हैं। 



कुल मिलाकर यहाँ पर Unicas  ने एक प्रकार से  को एक बैंक में ही बदल दिया है। 




यूनीकास ( Unicas ) की शाखाएं 

एवं कॉर्पोरेट दफ़्तर 


इस वक़्त Unicas की कुल तीन शाखाएं हैं, जयपुर ( राजस्थान ), नोयडा, दिल्ली। 


सभी शाखाओं का पूरा पता 


CP branch. GF-03, Arunachal building 19, Barakhamba Road, New Delhi-110001. Mob: +91-741-484-9998

Headquarters. C-52, Keshav Enclave, Janpath, Lal Kothi, Jaipur- 302015. Mob: +91-741-484-9998

Corporate Office. D-417, Wave Silver Tower, Sector 18, Noida- 201301. Mob: +91-741-484-9998


Best Crypto Interest-earning

 Platform Unicas

बेस्ट क्रिप्टो इंटरेस्ट-अर्निंग 

प्लेटफॉर्म यूनीकास

Unicas में 

DSA Direct 

Selling Associate

बनकर कमा सकते हैं

 आप लाख़ों रुपये। 


DSA Direct 

Selling Associate

कैसे बन सकते हैं ?




जवाब:-

DSA Direct Selling Associate बनने के लिए आपका Unicas में खाता होना चाहिए और आपको DSA के लिए निवेदन करने से पहले अपने Unicas के खाते में पांच हज़ार Cashaa Token जमा करवाने पड़ेंगे। कम से कम आपको एक साल तक इन्हें जमा रखना होगा, जिसे Locked Period कहते हैं। एक साल बाद अगर आप DSA  नहीं रहना चाहते तो आप अपने जमा करवाए हुए Cashaa Token निकलवा सकते हैं। 

 

डी.ऐस.ऐ. 

DSA Direct Selling Associate 

बनने के मुख्य फ़ायदे


अग़र कोई Unicas में आपके रेफ़रल लिंक से Blue Plan में अपना खाता खोलता है तो उसे 150 रुपये मिलेंगे, परंतु आपको कुछ नहीं मिलेगा। ये सिर्फ़ आपके ग्राहकों की सूची बढ़ाने के लिए है। इससे आपके नीचे एक अच्छा नेटवर्क बन जायेगा और फ़िर आप उनको आगे चलकर DSA Direct Selling Associate बनाकर काफ़ी पैसा कमा सकते हैं। 


अग़र आपके रेफ़रल लिंक से कोई भी व्यक्ति Standard  Plan खाता खोलता है तो उस व्यक्ति को बोनस के तौर पर दो सौ रुपये मिलेंगे और आपको नब्बे रुपये। ये मुझे बहुत शानदार चीज़ लगी। 


अग़र आपके रेफ़रल लिंक से कोई व्यक्ति आपके नीचे Premium Plan में खाता खोलता है तो उस व्यक्ति को बोनस के तौर पर एक हज़ार रुपये मिलेंगे और आपको मतलब DSA Direct Selling Associate को नौ सौ रुपये मिलेंगे। 


आप यहाँ पर जितने चाहें, उतने ग्राहक जोड़ सकते हैं और अनगिनत DSA Direct Selling Associate बना सकते हैं आपने नीचे। 


अन्य लाभ: -


यहाँ पर आपको, आपके नीचे ग्राहकों एवं DSA Direct Selling Associate द्वारा किये गए बिज़नेस का कुछ प्रतिशत इंसेंटिव आता है, जो कि बिज़नेस वॉल्यूम के मुताबिक़ इस प्रकार है : -


DSA Direct Selling Associate का इंसेंटिव प्राप्त करने के लिए अलग - अलग स्लैब्स ( Slabs ) बनाई गई हैं, जिनमें से पहली स्लैब है एक लाख़ से पचास लाख़ की। अग़र आपकी टीम में एक लाख़ से लेकर पचास लाख़ का बिज़नेस होता है तो आपको इस स्लैब का 0.50 % इंसेंटिव मिलेगा।  उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी पूरी टीम ने बिज़नेस किया दो लाख़ रुपये का तो स्लैब के हिसाब से दो लाख़ का 0.50 % आपका इंसेंटिव हुआ 1000 रुपये। 


इसी तरह अग़र आपके पूरी टीम मिलकर पचास लाख़ से दो करोड़ का बिज़नेस करती है तो आपको इस बिज़नेस का 0.60 % इंसेंटिव मिलेगा। 


1. दो करोड़ से पांच करोड़ तक का 0.70 %  

2. पांच करोड़ से दस करोड़ के बिज़नेस का 0.80 % इंसेंटिव। 

3. और आखिर में दस करोड़ से ऊपर अग़र बिज़नेस होता है तो आपको 0.90 % के हिसाब से इंसेंटिव मिलेगा। 

4. दोस्तों Unicas में आप सबके पास बहुत ही अच्छा मौका है कमाई करने का। अग़र आप मेरी टीम में शामिल होकर काम करना चाहते हैं तो आप मुझे ईमेल के ज़रिये संपर्क कर सकते हैं। 


दोस्तों आपको मेरा ये आज का पैसा कमाने का तरीक़ा कैसा लगा कृप्या मुझे मेल करके ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें क्यूंकि दोस्तों 'ख़बर ही ऐसी' है।


   ईमेल: - khabarhiaisihai@gmail.com