Double Your Money

 Investment Scam

अपना पैसा निवेश 

दोगुना करें घोटाला 

वेबसाईट बनाकर लूट 

रहे हैं घोटालेबाज़ 




दोस्तों जैसे कि आप सबने आज का मुद्दा पढ़ ही लिया होगा जो लोगों ने या यूँ कह लीजिये कि घोटालेबाज़ लोगों ने मात्र एक वेबसाईट बनाकर और उस वेबसाईट के ज़रिये लोगों को निवेश करके कम समय में ज़्यादा लाभ कमाने का लालच देकर लोगों को लूटने का ख़ूब अच्छा तरीका ढूँढ लिया है। ज़्यादातर Scammers, Cryptocurrency को मोहरा बनाकर ही लूट रहे हैं कभी Tron जैसी प्रसिद्द Cryptocurrency पर वेबसाईट बनाकर तो कभी Mining और Staking के ज़रिये। इसमें काफ़ी हद तक हमारे हिंदुस्तान के लोगों की बहुत बड़ी बेवक़ूफ़ी है क्यूंकि हमारे लोग चंद सिक्कों के लिए इन Scammers के साथ इनकी दकियानूसी Website का प्रचार करने में जुट जाते हैं और बाद में यही Scammers लोग सबको चूना लगाकर ऐसे ग़ायब होते हैं जैसे भगवान् की तस्वीर देखकर कोई भूत ग़ायब होता है। इन लोगों का सबसे पहला काम होता है कुछ ऐसे लोगों को लालच देकर फंसाना जिन्हें पैसों की बहुत सख़्त और ज़्यादा ज़रूरत होती है। ऐसे लोगों को ढूँढ़कर ये Scammers लोग अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें तरह - तरह के लालच देकर ग़लत प्रचार करने के लिए कहते हैं। ये घपलेबाज़ बड़ी तैयारी के साथ एते हैं और एक दो महीने में ही लोगों का निवेश किया हुआ पैसा लेकर भाग जाते हैं। 

Online Money 

Investment Scam

ऑनलाइन पैसा निवेश घोटाला

ऐसी वेबसाईट ( Website ) और ऐसे लोगों से अपनी मेहनत का पैसा बचाने के

लिए नीचे लिखीं बातों का ख़ास ध्यान रखें । 


पहली बात कि सिर्फ़ Website को देखकर या ज़्यादा लाभ के चक्कर में निवेश ना करें बल्कि आप पूरी जांच पड़ताल कीजिये कि ये सिर्फ़ एक Website है या सच में कोई कंपनी है। कभी भी Google पे मत जाँच - पड़ताल कीजिये क्यूंकि Google एक Search Engine है जिसके माध्यम से अलग - अलग Website को ढूँढा जाता है। Google से सिर्फ़ आपको जानकारी मिल सकती है पर वो जानकारी सही ही होगी ये कहना मुश्क़िल है ये तो आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके और तर्क़ करके पता लगाना पड़ेगा। गूगल पर सही और ग़लत दोनों तरह की जानकारी है। मेरा कहने से मतलब ही कि Google पर आपको एक ही व्यक्ति के बारे में ग़लत और सही दोनों तरह की जानकारी मिल जायेगी पर ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप सही जानकारी ढूँढ रहे हो या ग़लत। अब ये जानकारी तो Google के मुताबिक़ भी नहीं डाली गई होती। ये जानकारी Blogger, Publisher और अख़बारों द्वारा डाली गई होती है, इसे अच्छी तरह पढ़कर, जाँच - पड़ताल करके, फ़िर ही कोई निर्णय लीजिये क्यूंकि Google एक Search Engine है ना कि कोई सही और ग़लत की जाँच करने वाली CBI Central Bureau of Investigation है। 


किसी भी कंपनी के बारे में सही ढंग से पता करना हो तो उस कंपनी के नज़दीकी Office में जाकर जाँच - पड़ताल करना सबसे बेहतरीन तरीका है। आज के इस मशीनी युग में किसी भी कंपनी के Founder को मिलना ज़्यादा मुश्क़िल नहीं है। आप किसी भी कंपनी के Founder को मिलने के लिए लिखित रूप में पत्र लिख सकते हैं, ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। अग़र कोई सुलझा हुआ व्यक्ति Founder होगा और आपका उनसे मिलने का कारण जायज़ होगा तो आपको निश्चय ही वो समय देंगे। लेकिन अग़र कोई चोर, ठग, घोटालेबाज़ कुर्सी पर हुआ तो आपको कोई उत्तर नहीं मिलेगा तो इससे आप समझ जाना कि ये कंपनी घोटाला करने के लिए बनी है। 


जो कंपनी अभी Launch ही नहीं हुई या आप कह सकते हैं कि Pre - Launch की स्थिति में है और उसे इस स्थिति में काफ़ी साल हो गए हैं तो आप ऐसी कंपनी में भी निवेश ना करें क्यूंकि आप अग़र इतिहास देखेंगे अग़र ऐसी कंपनियों का तो आपको पता चलेगा ये सारी कम्पनियाँ लोगों से पैसा लूटकर London भाग रही हैं जहाँ पर ऐसे ठगों का तह दिल से स्वागत किया जाता है क्यूंकि वहाँ अग़र कोई बीस करोड़ रुपये निवेश करता है तो उसपर United Kingdom की सरकार का कोई कानून लागू नहीं होता। वहाँ ऐसे ठगों को बहुत इज़्ज़त दी जाती है। 


एक बात याद रखिये कंपनियां नकली दस्तावेज़ भी बनवा लेती हैं और जिनको आप देखकर ये कहेंगे कि ये कंपनी तो कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त है पर ऐसा नहीं होता। भारत के Company House में Private Limited कंपनी को Registered करवाना बहुत आसान है। लेकिन जो कंपनियां Investment के काम में होती हैं उनके लिए कुछ और ज़रूरी Registrations भी होते हैं जो घोटाला करने वाली कंपनियां नहीं लेतीं और आपको लगता है कि ये कंपनी तो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। 


कंपनियां नकली Founder तक किराये पर बना लेती हैं जो इनके घोटाले को और मजबूत बना देता है। Founder की एक Video बनाकर Social Media पे डालकर लोगों को बेवक़ूफ़ बनाते हैं पर आप सावधान रहिये हमेशा। नकली और असली Founder में भी बहुत फ़र्क़ होता है क्यूंकि नकली Founder आपको सिर्फ़ Video में ही देखने को मिलेंगे, वो कोई भी ऐसा प्रोग्राम कभी नहीं रखेंगे जहाँ उनकी कंपनी के Investor उनसे सीधा सवाल - जवाब कर सकें। 


किसी भी कंपनी की Website देखकर भी ये पता किया जा सकता है कि वो कंपनी सही है या फ़र्ज़ी। आप सिर्फ़ ये देखिये कि उस Website पर लगे हुए सारे पेज काम कर रहे हैं या नहीं, जो भी Website पर लिखा हुआ है उस शब्दावली में ग़लतियां तो नहीं हैं। अब बारी आती है Social Media पर बने हुए इनके Accounts की, अग़र ये Accounts पुराने हैं तो अच्छी बात है, पर अग़र ये Accounts सिर्फ़ दो - तीन महीने पुराने हैं तो समझ जाईये कहीं ना कहीं तो गड़बड़ है। 

Scammers Taking Money 

From Your Account

आपके खाते से पैसे 

लेने वाले घोटालेबाज़ 


ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहियें। बहुत सी पुरानी कंपनियां हैं जो अभी तक Pre - Launch में ही हैं और इनमें से ही एक कंपनी है Onpassive जिसके Founder हैं Asmahan Mufareh उर्फ़ Ash Mufareh और ये कंपनी भारत में Onpassive Technologies Private Limited के नाम से दिनाक नौ अगस्त दो हज़ार इक्कीस ,09 August 2021 को Registered हुई थी, जिनके Directors हैं ख़ुद Asmahan Mufareh उर्फ़ Ash Mufareh और Kiran Kumar


कंपनी तक़रीबन पिछले तीन सालों से चल रही है और अभी तक Pre - Launch की स्थिति में ही है जो आठ हज़ार नौ सौ रुपये, 8900 रुपये लोगों से ऐंठकर लोगों को करोड़पति बनाने का लालच देकर उनको अपनी कंपनी का Founder Member बना रही है। और अभी तक अग़र आंकड़ों पे नज़र मारी जाये तो कंपनी ने बारह लाख़, 12 Lac Founder Member बना लिए हैं जिसके हिसाब से कंपनी नीचे लिखी हुई रक़म अभी तक लोगों से ले चुकी है जो कुछ इस प्रकार है : -


एक Founder Member ) बनने की लागत = आठ हज़ार नौ सौ रुपये, 8900 रुपये

अभी तक बन चुके Founder Member = बारह लाख़, 12 Lac

बारह लाख़, 12 Lac, Founder Member से कंपनी द्वारा ली गई रक़म = 10,680,000,000  रुपये 


अग़र ये पैसा भारत के किसी बैंक में यूँ ही दो साल पड़ा रहा हो तो बचत खाते का ब्याज बनेगा 320400000 रुपये मतलब बत्तीस करोड़ चालीस लाख़ रुपये। चाहे ही इन पैसों का लेनदेन Current Account के द्वारा होता हो पर बहुत सी ऐसी भारतीय बैंकें हैं जो Current Account पर भी भारी ब्याज़ देती हैं जैसे कि कोटक महिंद्रा बैंक, Kotak Mahindra Bank इत्यादि। 


दोस्तों ये कंपनी सीधे - सीधे लोगों को लूट रही है। ले बहुत कुछ चुकी है लोगों से पर अभी तक ना इस कंपनी ने अपनी कोई Annual Financial Report जारी किया है और ना ही इस कंपनी से संपर्क करने के लिए कोई ईमेल है जिसके ज़रिये हम इस कंपनी या Founder से कोई सवाल - जवाब कर सकें। इस कंपनी के Office भारत में भी हैं पर वहाँ बैठने वाले कर्चारियों के पास भी कंपनी के Founder  Asmahan Mufareh उर्फ़ Ash Mufareh का कोई संपर्क नहीं है। मैंने ख़ुद कई बार इस कंपनी के साथ ईमेल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की मग़र इनके Administrator ने बाहर से आने वाली  Emails को Block किया हुआ है। इससे आपको पता चल गया होगा कि ये कंपनी क्या है और इस कंपनी में निवेश करके आपको क्या मिलेगा। 




ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो सिर्फ़ अभी Pre - Launch में ही हैं। मैं आप सबसे यही निवेदन करूँगा कि आप अपनी मेहनत का कमाया हुआ पैसा मेहनत के कामों में ही लगाएं क्यूंकि आपको अमीर आपका काम, आपकी सोच और आपका पागलपन बनाएगा कोई Onpassive जैसी दकियानूसी कंपनी नहीं। 

Double Your Money Investment Scam

अपना पैसा निवेश दोगुना करें घोटाला 

वेबसाईट बनाकर लूट रहे हैं घोटालेबाज़ 


कुछ ज़रूरी बातें:-


हमेशा जागरूक रहकर ही निवेश करें, किसी के कहने पर कभी निवेश ना करें। निवेश किया हुआ पैसा अग़र डूब जाये तो आप किसी के ऊपर दोष ना लगाएं क्यूंकि निवेश एक व्यक्तिगत फ़ैसला होता है अग़र कोई आपको निवेश के लिए ज़ोर भी डाले तब भी जब तक आप ख़ुद नहीं तैयार होते निवेश के लिए कोई भी कुछ नहीं कर सकता। 


ज़्यादा लाभ लेने के चक्कर में आपके पास जो धन है उसे भी ना गवाएं। 

अग़र आप किसी कंपनी की जाँच - पड़ताल मुझसे करवाना कहते हैं तो आप मुझे दी हुई ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

दोस्तों आपको मेरा ये आज का पैसा कमाने का तरीक़ा कैसा लगा कृप्या मुझे मेल करके ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें क्यूंकि दोस्तों 'ख़बर ही ऐसी' है।


   ईमेल: - khabarhiaisihai@gmail.com